मधेपुरा, अप्रैल 20 -- सिंहेश्वर, निज संवाददाता। सिंहेश्वर थाना क्षेत्र झिटकिया गांव में हुई मारपीट में एक परिवार के तीन लोग घायल हो गए। मोहम्मद राजू ने थाने में आवेदन देकर मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदन में बताया गया है कि 18 अप्रैल को वह अपने मचान में खूंटी लगा रहे थे। इसी दौरान मो. हमजा, उनकी पत्नी अमीना खातून और बेटा इजरुद्दीन लाठी रड और दबिया लेकर पहुंचे। तीनों ने हमला कर दिया। हमले में राजू का 12 साल का बेटा मो. जिबरईल उर्फ बौ गंभीर रूप से घायल हो गया। हमजा ने उसके सिर पर ईंट से प्रहार कर दिया। इजरुद्दीन ने उसके पैर पर रड मार दिया। अमीना खातून ने राश्नु की बेटी को लाठी से पीटा। तीनों को मारपीट कर गिरा दिया गया। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। घायलों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। राजु अभी वहीं भर्ती हैं। पुलिस ने मामला दर्...