गोरखपुर, अगस्त 1 -- गोलाबाजार, हिन्दुस्तान संवाद गोला क्षेत्र के ग्राम डडिया में 22 जुलाई को हुई मारपीट की घटना में गोला पुलिस ने एक सप्ताह बाद तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही आरंभ कर दी है। डडिया गांव निवासी राजेश उर्फ रज्जन ने थाने में दी गई तहरीर में लिखा है कि 22 जुलाई की शाम चार बजे हमारे बेटे आयुष को गांव के ही सुधांशु ,दिव्यांश और सुभाष सभी लोग मिलकर गाली देने लगे। विरोध करने पर लात-मुक्का व लाठी-डंडा से मार पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। इससे मेरे लड़के का सिर फट गया वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। इसके बाद वे लोग लाठी-डंडा से लैस होकर मेरे दरवाजे पर चढ़ कर मुझे गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...