जहानाबाद, जुलाई 12 -- घोसी, निज संवाददाता घोसी थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में शनिवार को आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे इलाज को लेकर घोसी पीएचसी में भर्ती कराया गया। घटना को लेकर जख्मी व्यक्ति रामनिवास पासवान ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने उसे लाठी डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया बाद में जब उनके द्वारा शोर मचाया गया तो ग्रामीणों के जुटने के बाद वे लोग गये। इस संदर्भ में मामले की सूचना पुलिस को दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...