मधुबनी, नवम्बर 20 -- पंडौल। भूमि विवाद को लेकर मारपीट में एक व्यक्ति का हाथ टूट गया। जिसको लेकर आधा दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ सकरी थाना में मामला दर्ज कराया गया है। घटना के संबंध में सकरी थाना क्षेत्र के तारसराय निवासी खदीजा खातून मैं अपने शिकायत में बताया है, की घटना के दिन हम लोग अपने खेत में काम कर रहे थे। इस दौरान उनके ग्रामीण मो सदीक, मो रागिब समेत करीब आधा दर्जन से अधिक आरोपी जाकर गाली गलौज एवं मारपीट करने लगे। इस दौरान आवेदक के पति मो खालिक के साथ मारपीट कर हाथ तोड़ दिया। आरोपियों ने मो दानिश तथा पीड़ित महिला के साथ भी मारपीट की। तथा धमकी दिया कि दोबारा खेत पर आओगे तो जान से मार देंगे। इसके बाद उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ सकरी थाना में मामला दर्ज कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...