रुडकी, दिसम्बर 20 -- कलियर, संवाददाता। सोहलपुर गांव में शुक्रवार देर रात दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार सिकरोडा गांव निवासी दो युवक अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह सोहलपुर गांव पहुंचा तो सड़क पर खड़े कुछ युवकों को हटाने के लिए बाइक सवार ने हॉर्न बजाया। इस बात से नाराज युवकों ने बाइक सवार युवकों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच बाइक पर बैठा युवक किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला। जबकि चालक के साथ युवकों ने जमकर मारपीट की। इसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने बामश्किल युवक को आरोपियों के चंगुल से छुड़वाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...