दरभंगा, मई 6 -- मनीगाछी। नेहरा थाने के जगदीशपुर गांव में शादी के मटकोर को लेकर सोमवार की देर रात दो पक्षों में हुई मारपीट में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। कथित तौर पर सुरक्षा के लिए समय पर पुलिस के नहीं पहुंचने से आक्रोशित लोगों ने पुलिस के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। जानकारी के अनुसार जगदीशपुर निवासी हरि महतो के पुत्र का मटकोर रामजानकी मंदिर (कुट्टी) के पास चापाकल पर हो रहा था। इस बीच कुछ अन्य लोग भी गाजे-बाजे के साथ मटकोर करने वहां पहुंच गए। पहले से जिस समुदाय के लड़के का मटकोर हो रहा था उसमें वीडियोग्राफी भी हो रही थी। इतने में दूसरे समुदाय के मटकोर में पहुंचे लोगों को आशंका हुई कि पहले समुदाय के लोग हमारी बहू-बेटियों की वीडियोग्राफी कर रहे हैं। इसी शक के आधार पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी। पहले समुदाय के लोगों के घर में घुसकर ...