बगहा, दिसम्बर 27 -- सिकटा,एक संवाददाता। बलथर थाने के परसौनी गांव में नर्तकी को लेकर हुई मारपीट में उपमुखिया व तीन महिला समेत पन्द्रह के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें पुलिस ने परसौनी पंचायत के उपमुखिया सूरज राम समेत दूसरे पक्ष से साहदेव राम व राजन साह को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष लालदेव दास ने बताया कि नर्तकी को लेकर हुई मारपीट में छह लोग जख्मी हो गये थे।सभी का इलाज जीएमसीएच में चल रहा है।इस घटना में नवल राम की पत्नी पुनीता देवी की शिकायत पर उपमुखिया सूरज राम समेत उनके भाई सुनील राम व मनीष राम समेत पिता दुखी राम,चाचा धामू राज,दादा फागू राम,मां लालसा देवी व पत्नी निर्माला देवी को आरोपित किया गया है।वहीं उपमुखिया के आवेदन पर परसौनी के साहदेव राम इसके भाई साहेब राम, पवन राम,पिता बीरजन राम,भौजाई मालती ...