बाराबंकी, सितम्बर 19 -- बाराबंकी। मारपीट में ई रिक्शा चालक को गंभीर चोटें आई हैं। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नगर कोतवाली के बड़ेल मोहल्ला निवासी नूर मोहम्मद पुत्र ताज मोहम्मद ई रिक्शा चालक हैं। पीड़ित ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि गुरुवार की शाम करीब छह बजे वह घंटाघर से छाया चौराहा की ओर जा रहा था। धनोखर चौराहा के पास ही ई रिक्शा से नरेश गुप्ता निवासी मोहल्ला कानून गोयान को टक्कर लग गई। जिससे उनके बीच विवाद होने लगा। धक्का लगने से ई रिक्शा चालक का चेहरा ई रिक्शा के कोने से टकरा गया। इसमें उसे चोटें आई। जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...