समस्तीपुर, जुलाई 6 -- पूसा। पूसा थाना क्षेत्र के मोरसंड व हरपुर महमदा में हुई दो अलग मारपीट की घटनाओं में करीब आधे दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये। घायलों को ईलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, पूसा में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार घायलों में मोरसंड गांव निवासी राजेश कुमार एवं उनकी पत्नी रिंकी कुमारी के अलावा इसी गांव के बुजुर्ग नरेश महतो एवं उनकी पत्नी सरिता देवी शामिल है। इसके अलावा हरपुर महमदा में हुई मारपीट में जख्मी शत्रुधन महतो के पुत्र नवीन कुमार, उनकी पत्नी विभा कुमारी एवं भाई छोटू कुमार शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...