पूर्णिया, अप्रैल 21 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महराजपुर पंचायत के रानीबाड़ी में रविवार दोपहर बच्चे के साथ मारपीट करने पर सवाल पड़ोसी से पूछना भारी पड़ गया। बच्चे के आधे दर्जन परिजनों को पड़ोसी ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसका इलाज जीएमसीएच पूर्णिया में चल रहा है। घटना को लेकर पीड़ित बीबी हवानूर रानीबाड़ी निवासी ने बताया कि पड़ोसी मो. सत्तार, मो. मालिक, मो. जलाल, मो. खालिक एक पुराने मामले में मेरे परिवार के सदस्यों का नाम बिना जानकारी के गवाही में दे दिया था। जिस कारण हमलोगों को बार-बार कोर्ट बुलाया जा रहा था। जब उससे पूछे तो उनलोगों ने बताया हमलोग नाम नहीं दिये हैं। जिस कारण उनलोगों से विवाद चल रहा था। आज घर का एक बच्चा खेलने के दौरान उसके घर चले गया। उसी आक्रोश में उन लोगों ने बच्चे के साथ मारपीट किय...