सीतामढ़ी, मार्च 19 -- पुपरी। आपसी व पूर्व विवाद को लेकर मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। जख्मी लोगों में तेमुहा के नागेंद्र राय का पुत्र क्रिशु कुमार, विश्वनाथपुर के हीरा मुखिया का पुत्र अंकित कुमार, रायपुर के सुरेंद्र दास की पत्नी बबली देवी, शाहजहांपुर के खुर्शीद आलम का पुत्र मो. दिलशाद, बेदौल के मो. सुहैल की पत्नी सहाना खातून व परसौनी के निमाही मुखिया का पुत्र तेतर मुखिया शामिल है। उक्त जख्मी लोगों का इलाज पीएचसी पुपरी में किया गया है। गम्भीर रूप से जख्मी रायपुर के सुरेंद्र दास की पत्नी बबली देवी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...