बगहा, अप्रैल 22 -- रामनगर। मारपीट के मामले में मेघवल मठिया गांव निवासी आबिद खां की पत्नी सोवैबा खातून ने प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। जिसमें उसी गांव के राजू खान, बबलू खान, इबरान खान, एकराम खान, कलाम खान, एखलाक खान समेत आठ लोगों को नामजद कराया हैं। पुलिस को दिए आवेदन में उसने बताया है कि वह पति के साथ गांव के उतर अपने गेहूं की खेत में फसल की देखभाल कर रही थी। इसी दौरान यह लोग एक सफेद रंग की थार पर सवार होकर खेत में पहुंचे। इन लोगों ने हम दोनों के साथ मारपीट की। गले में पहना सोने का चैन छीन लिया। गेहूं की फसल काटने के लिए दो लाख रुपए रंगदारी की मांग भी की। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...