सीतामढ़ी, अप्रैल 10 -- पुपरी। पूर्व के विवाद को लेकर गंगटी गांव में मारपीट हुई। इसमें आठ लोग जख्मी हो गए। जख्मी लोगों में भोली खान, उसकी पत्नी शबाना खातून, पुत्र अफजल खान, मो. जहीर खान, सरफराज खान की पत्नी जशिमा खातून, मो. हशन खान, जमाल खान का पुत्र मो. महबूब खान व भोगी खान शामिल हैं। सभी का इलाज पीएचसी पुपरी में किया गया है। जख्मी महबूब खान, भोगी खान, मो. जहीर खान, जशिमा खातून व शबाना खातून को चिकित्सक ने सीटी स्कैन के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। घटना को लेकर जख्मी पक्षों के द्वारा स्थानीय पुलिस से शिकायत की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...