गाज़ियाबाद, जनवरी 27 -- मोदीनगर। देवेंद्रपुरी कॉलोनी निवासी अनीसा और उनके पति अमित अस्थाना नौकरी करते हैं। आरोप है कि उनकी पुत्री को किसी ने धक्का दे दिया। इसको लेकर महिला ने एक बच्चे को थप्पड़ मार दिया। इस पर दो पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि दबंगों ने डंडा मारकर महिला का सिर फोड़ दिया। पीड़िता की तहरीर पर एक युवती सहित आठ के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...