आरा, नवम्बर 7 -- पीरो, संवाद सूत्र। मतदान के दौरान मारपीट के मामले में पीरो थाने में अलग-अलग दो मामले दर्ज किये गये हैं। बलुआ टोला निवासी इंदल चौधरी के बयान पर नामजद लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। इंदल चैधरी ने कहा कि चुनाव में एक पक्ष के लिए मतदान करने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट की। ठीक इसी प्रकार कसेढ़ निवासी विकास चौधरी के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। एसडीपीओ केके सिंह ने बताया कि पुलिस त्वरित कार्रवाई कर रही और आरोपित जल्द गिरफ्तार किये जायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...