मुरादाबाद, अक्टूबर 6 -- मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र के करूला मुस्लिमा डिग्री कॉलेज के पास रहने वाले मुज्जमिल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते तीन अक्तूबर को 11:50 बजे पीतलनगरी से पंडित नगला रेलवे फाटक की ओर जा रहा था। आरोप लगाया कि उसी समय कुछ लोग उसके पास आए और गाली गलौज करने लगे। गाली देने से मना करने पर आरोपियों ने मारपीट कर दी, जिससे सिर में काफी चोट आ गई। बाद में आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। सूचना पाकर पहुंचे परिवार वालों ने उसे लेकर थाने पर पहुंचे, जहां से बाद में उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया। इस संबंध में एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज किया गया है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर हमलावरों की पहचान करने का प्र...