गिरडीह, अप्रैल 29 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। घोड़थम्बा ओपी क्षेत्र के बलहारा में रविवार को जमीन विवाद में हुई खूनी झड़प के बाद घोड़थम्बा पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से कुल 09 लोगों को हिरासत में लेकर सोमवार को न्यायिक हिरासत में गिरिडीह जेल भेज दिया गया है। इस सम्बंध में ओपी प्रभारी सह इंस्पेक्टर रोहित कुमार महतो ने कहा कि क्षेत्र में अशांति कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रविवार को दो पक्षों के लोगों ने मजमा बनाकर मारपीट की है। जिसमें लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए थे। जिसको लेकर प्रशासन ने घोड़थम्बा ओपी कांड संख्या 99/25 तथा 100/25 प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के लोगों को चिन्हित करते हुए कुल 09 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गिरिडीह भेज दिया है। बताया कि आवेदन में दोनों पक्षों से दो दर्जन से ...