उन्नाव, नवम्बर 6 -- चकलवंशी। पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज का विरोध करने पर युवक के साथ मारपीट की। पीडित ने चार लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। माखी थाना क्षेत्र के कोरारी कला गांव के रहने वाले अभिषेक सिंह उर्फ विक्रम सिंह ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि 22 अक्तूबर को गांव निवासी तेज नारायन दुबे, शिवा दुबे, भोला व श्याम मोहन उर्फ बब्बन ने गाली गलौज कर मारपीट की थी। जिसकी शिकायत पुलिस से की तो कुछ लोगों ने बीच में पड़कर समझौता करा दिया था। उसके बाद अब फोन पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने बताया कि पीडित की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...