गाजीपुर, अक्टूबर 30 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के उधरनपुर गांव में बुधवार को मछली मारने को हुए मारपीट और गोली चलने में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 12 नामजद और 7 अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास, बलवा समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार मारपीट में घायल 63 वर्षीय शशि कुमार राय उर्फ बब्बन राय के पुत्र आलोक राय ने पिता के ऊपर जानलेवा हमला कर घायल करने के मामले में 11 नामजद और आठ अज्ञात के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कराया है। वर्तमान में वाराणसी ट्रामा सेंटर में शशि कुमार राय भर्ती हैं और स्थिति गंभीर है। वहीं इस मामले में दूसरे पक्ष से 22 वर्षीय प्रवीन पटेल के पिता दिलीप पटेल ने शशि कुमार राय उर्फ बब्बन राय के खिलाफ केस दर्ज कराया है। गोली मारने, गाली गलौज...