औरंगाबाद, मई 5 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर थाना क्षेत्र के संसा गांव में मारपीट की एक घटना को लेकर अमिरुल हक ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने 10 नामजद और 5 अज्ञात व्यक्तियों को आरोपित बनाया है। अमिरुल का आरोप है कि आरोपितों ने पहले गाली-गलौज की और फिर मारपीट की घटना को अंजाम दिया। बताया कि पूर्व में उसकी बेटी और दामाद के साथ भी मारपीट की गई थी, जिसकी प्राथमिकी दर्ज है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...