फरीदाबाद, नवम्बर 10 -- बल्लभगढ़। एक किशोर सहित परिजनों के साथ मारपीट करने के आरोप में सदर थाना पुलिस ने 12 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों में चार महिला भी शामिल है। घायल किशोर की हालत ज्यादा गंभीर है। घटना 16 अक्तूबर को हुई थी। पुलिस ने रविवार की रात मुकदमा दर्ज किया है। गांव फतेहपुरबिल्लौच निवासी सुरेंद्र का कहना है कि उनके पड़ोसी मनजीत का उसके छोटे भाई रौनक से पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसका जब विरोध किया गया तो मनजीत ने अपने परिजनों के साथ रौनक के साथ और उसके खुद के साथ मारपीट कर दोनों को घायल कर दिया। सुरेंद्र का कहना है कि उसके भाई रौनक के सिर में 50 टांके के आए हैं और उसकी हालत गंभीर है। पुलिस ने सुरेंद्र की बयान पर मनजीत, मनीष, रोहित, मुकेश, संदीप, छोटू, साहिल, अमित, महिला प्रकाश, सीमा, मीनू, प्रवी...