गिरडीह, जून 23 -- बेंगाबाद। बेंगाबाद पुलिस ने मारपीट के आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर रविवार को गिरिडीह जेल भेज दिया है। जेल जानेवालों में ग्राम पंचायत मधवाडीह के लखन सिंह व उनकी पत्नी शकुंतला देवी शामिल हैं। यह मामला बेंगाबाद थाना कांड संख्या 207/2020 से जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि मधवाडीह में किसी सवाल पर दो पक्षों के बीच आपस में मारपीट हुई थी। मारपीट की घटना में पीड़ित पक्ष के परमेश्वर सिंह की पत्नी कल्पना देवी ने पांच लोगों के विरुद्ध बेंगाबाद थाना में केस दर्ज कराया था। इस कांड में पांच लोगों को नामजद बनाया गया था। इसमें तीन अभियुक्तों द्वारा पूर्व ही जमानत करा ली गई थी। शेष दो अभियुक्त पुलिस की नजरो से फरार चल रहे थे। पुलिस ने छापा मारकर पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...