हाजीपुर, नवम्बर 14 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। बरांटी थाना क्षेत्र के अंघरवारा गांववासी सुमन देवी पति रमेश कुमार ने बरांटी थाने में अपने पड़ोसी पर मारपीट करने को लेकर आवेदन दी है। जिसमें कहा है कि मैं अपने घर के पीछे कचरा फेंकने गई थी। इसी क्रम में संजीत भगत, पिता स्व.अशर्फी भगत निवासी ग्राम अंघरवारा जो नशे में धुत था, गलत नीयत से पीछे से आकर मेरे कपड़े खींचने लगा, तो मैं डर गई और शोर मचाने लगी। तब संजीव भगत के द्वारा मेरे साथ मारपीट की जाने लगी। मेरे चीखने की आवाज सुनकर रीना देवी, पति संजीत भगत आई और मुझे चुप कराने का प्रयास की। परंतु मैं डर से चीख रही थी तब उक्त दोनों ने मुझे लात, मुक्के से मारने लगा। जिससे मुझे अंदरूनी भाग में चोट आई है। शोर शरावे की आवाज सुनकर मेरी सास और पति बीच बचाव करने आए तो उक्त दोनों ने मेरी सास तथा पति के साथ भी म...