मुंगेर, दिसम्बर 4 -- मुंगेर, निज संवाददाता। नयारामनगर थानान्तर्गत ईटहरी गांव में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष के बीच हुए मारपीट मामले में बुधवार को अंजनी कुमार के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने मामले में नामजद संजय सिंह और उसके पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बता दें कि जमीन विवाद को लेकर मंगलवार को दो पक्ष में हुए मारपीट की घटना में दोनों पक्ष से 8 लोग घायल हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...