फरीदाबाद, जनवरी 1 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। थाना खेड़ीपुल पुलिस की टीम ने लड़ाई- झगड़े के एक मामले में फरार चल रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पदम नगर निवासी शाहरूख खान ने गत वर्ष पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि 20 अक्तूबर को जब वह डयुटी पर था तो करीब 12 युवक वहां आए और उसके साथ मारपीट करने लगे । इस दौरान आरोपी उससे नकदी भी छीनकर फरार हो गए। थाना खेड़ी पुल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में बुढ़ैना गांव निवासी अंकित भाटी, अन्नु, सचिन चंदीला, दिशांत और सेक्टर-16 निवासी विनय यादव को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि पहले गिरफ्तार आरोपी सचिन का शिकायतकर्ता के साथ वेतन को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसको लेकर उसने अपने साथियों को बुलाकर शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की थी।...