गया, दिसम्बर 14 -- गुरुआ थाने की पुलिस ने शनिवार को सलेमपुर गांव में छापेमारी कर मारपीट के मामले में पांच नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष मनेस कुमार ने बताया कि पुआल में आग लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसको लेकर दोनों पक्षों ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सत्येंद्र पासवान, बृजनन्दन पासवान, गुड्डू मांझी, डब्लू मांझी एवं दीपू मांझी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...