जहानाबाद, जनवरी 23 -- रतनी, निज संवाददाता पुलिस अधीक्षक अपराजित लोहाने के निर्देश पर वारंटियों, फरारियों एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में शकूराबाद पुलिस ने गुरुवार को मारपीट मामले में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में मीरगंज गांव निवासी ओमप्रकाश यादव और रीता देवी शामिल हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि इनके विरुद्ध मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर दोनों को उनके घर से दबोच लिया। पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...