गिरडीह, अक्टूबर 10 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद पुलिस ने मारपीट के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर गुरुवार को गिरिडीह न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसमें तेजन हजाम व उनकी पत्नी उर्मिला देवी और पुत्र बीरेंद्र हजाम शामिल हैं। ग्राम पंचायत भलकुदर में जमीन विवाद को लेकर उक्त तीनों ने मिलकर युगल हजाम व उनकी मां गिरधारी देवी के साथ बेरहमी से मारपीट की थी। मारपीट की घटना में युगल हजाम गंभीर रूप से घायल हुए थे । जिससे उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। इस मामले को लेकर भुक्तभोगी पक्ष द्वारा थाना में उक्त तीनों के विरूद्ध आवेदन देकर कांड संख्या 157/2025 के तहत केस दर्ज किया कराया गया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और मारपीट के आरोपी रहे पति-पत्नी और पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बतला दें कि युगल हजाम खरीदी हुई जमीन पर मकान बना...