बेगुसराय, अक्टूबर 6 -- गढ़पुरा। सोमवार शाम में गढ़पुरा बस स्टैंड चौक के समीप आपसी रंजिश में हुई मारपीट की घटना में द्वितीय पक्ष के द्वारा भी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसमें तीन महिला के जख्मी होने की बात बताई गई है। जख्मी महिला में चंद्रकला देवी, मंजू देवी पति राजकुमार महतो व सुनीता देवी पति दिलीप महतो शामिल है। इस घटना को लेकर आवेदक पूजा देवी पति रोशन कुमार महतो ने नौ लोगों को नामजद किया है। इसमें राम रूप महतो, आकाश कुमार तथा रामकुमार महतो आदि शामिल हैं। इस संबंध में थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष की ओर से अलग-अलग प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। वहीं आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...