बेगुसराय, नवम्बर 10 -- छौड़ाही। मालपुर पंचायत अंतर्गत सैदपुर ग्राम से पुलिस ने मारपीट के एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपित अभियुक्त की पहचान सैदपुर वार्ड संख्या-एक निवासी स्व. सियाराम साह के पुत्र टुनटुन कुमार के रूप में की गयी है। आठ नवंबर को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। इसी मामले में पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर बेगूसराय मंडल कारा भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...