लखीसराय, जून 25 -- रामगढ़ चौक, ए.सं.। थाना क्षेत्र अंतर्गत चमघारा गांव से सोमवार की रात्रि में मारपीट के मामले में दो फरार चल रहे आरोपी को उसके घर से रामगढ़ चौक थाना अध्यक्ष मंटू कुमार ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान चमघारा गांव निवासी नरेश मंडल के पुत्र प्रवेश मंडल एवं घारो मंडल के पुत्र अशोक मंडल बताया गया है। उक्त दोनों आरोपी पर मारपीट करने के आरोप में थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी और इसके विरुद्ध कोर्ट ने गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया था। उक्त मामले में दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक सुरक्षा में मंगलवार को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...