सहारनपुर, दिसम्बर 8 -- भीम आर्मी के खिलाफ अपशब्द कहने पर दो पक्षों में विवाद में पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ रिर्पोट दर्ज कर लिया है। उक्त मामले को लेकर सोशल मीडिया पर उक्त मामले का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। मिर्जापुर थाना क्षेत्र के बादशाहीबाग में दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। जिसका सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में एक युवक थार गाड़ी में बैठे युवकों पर भीम आर्मी संगठन को गाली देने का आरोप लगा रहा है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने मायापुर रूपपुर उर्फ बादशाहीबाग निवासी अरविन्द की तहरीर पर गगन पुत्र कदम सिंह और मेघराज पुत्र चतर सिंह निवासी गांव सफीपुर के खिलाफ रिर्पोट दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...