बिहारशरीफ, जुलाई 11 -- मारपीट मामले में दो के खिलाफ एफआईआर चेवाड़ा, निज संवाददाता । प्रखंड की चकंदरा पंचायत के अन्दौली गांव निवासी घायल शौलेन्द्र कुमार ने गांव के ही दो युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दिलखुश कुमार और सुराजी कुमार को अभियुक्त बनाया गया है । पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। तीन दिन पहले शैलेन्द्र सिंह अपने खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था। इसी दौरान सुराजी और दिलखुश ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे मारपीट कर अधमरा कर दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...