मुंगेर, दिसम्बर 7 -- मुंगेर, निज संवाददाता। सफियासराय थानान्तर्गत सीतारामपुर गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद में दो पक्ष में हुए मारपीट मामले में दर्ज प्राथमिकी के तहत दोनों पक्ष से 02 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि एक पक्ष से सीतारामपुर गांव निवासी मनोज मंडल तथा दूसरे पक्ष से सुनील मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक पक्ष से सतीश कुमार पिता गरीब मंडल जबकि दूसरे पक्ष से उषा देवी पति मनोज मंडल ने आवेदन देकर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...