सहारनपुर, सितम्बर 16 -- दीवार निर्माण को लेकर दुकानदारों में हुई मारपीट मामले में एक पक्ष ने परिवार सहित पलायन करने का पोस्टर लगा दिया। साथ ही पीड़ित ने एसडीएम से मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। देरशाम एसडीएम ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया और पोस्टर हटा दिए गए। मंगलवार को जनक बाजार निवासी अवनीश जैन ने बताया कि वह अपनी दुकान की दीवार का निर्माण कार्य करा रहे हैं। जिसका पड़ोसी दुकानदार पिता-पुत्र विरोध करते हुए मारपीट की। इस संबंध में पीड़ित ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई न होने से क्षुब्ध दुकानदार ने परिवार सहित पलायन करने का पोस्टर लगाए दिया। उधर, दूसरे पक्ष ने आरोपो को निराधार बताते हुए कहा कि दो दिन पूर्व जिम्मेदार लोगों ने उक्त विवाद का समझौता करा दिया था। लेकिन अवनीश ने उस फैसल...