मधुबनी, मई 29 -- पंडौल, एक संवाददाता। भूमि विवाद को लेकर हुए मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। जिसके आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। घटना के संबंध में पंडौल थाना क्षेत्र के गढ़िया निवासी मो. अफजल ने मामला दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि मंगलवार को वह अपने परिवार के साथ घर पर थे। तभी उनके पड़ोसी मो कलाम नदाफ, मो शाहबाज नदाफ, मो नाजिम नदाफ समेत कुल आधा दर्जन आरोपी घर पर पहुंच कर गाली गलौज करने लगे। जिसका विरोध करते हुए आवेदक के पिता मो शाकिर ने जब मना किया। तो उक्त आरोपियों के द्वारा रड एवं लाठियां से मारपीट करने लगे। इस दौरान आवेदक के पिता का पैर टूट गया। जब के बीच बचाव करने आए सलीम नदाफ को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया गया। पुत्र एवं पति को मार खाता देख बीच बचाव करने आई महिला के साथ बदसलूकी एवं लूटपाट की गई। बा...