बेगुसराय, दिसम्बर 28 -- नावकोठी। पुलिस ने अलग-अलग गांवों से तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। प्रशिक्षु एसडीपीओ अमरजीत तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी विष्णुपुर पंचायत के देवपुरा निवासी फिरोज उर्फ फिरवां मियां, अकबर मियां तथा हसनपुर बागर पंचायत के चक मुजफ्फर निवासी ललन कुमार हैं। तीनों मारपीट के मामले में नामजद अभियुक्त थे। तीनों वारंटी लंबे समय से न्यायालय में अपनी हाजिरी नहीं दे रहे थे, जिसके कारण कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। इस कार्रवाई में एसआई पूनम कुमारी साहा, रंजीत कुमार, विपिन कुमार ओझा, विश्वजीत कुमार, अबोध कुमार सिंह, मो. इस्माइल, युगल किशोर मंडल सहित सशस्त्र बल के जवान भी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...