गिरडीह, जून 19 -- जमुआ। जमुआ थाना क्षेत्र के तारा गांव में मंगलवार रात मारपीट कर पिता-पुत्र को जख्मी कर देने का मामला सामने आया है। इस बाबत सुनीता देवी ने जमुआ पुलिस को आवेदन देकर कहा है कि गांव के ही सुनील मंडल उस पर बुरी नजर रखता है और कई बार छेड़खानी कर पति और पुत्र को जान से मारने की धमकी दिया करता था। मंगलवार की रात सुनील मंडल उसे बदनाम करने के लिए फर्जी पत्र लिखकर एक ग्रामीण के घर में चिपका रहा था। उसके पति छत्तर मंडल और पुत्र ने इसका विरोध किया, तभी सुनील मंडल, गोपाल मंडल, रामेश्वर मंडल समेत अन्य ने उसके पति और पुत्र के ऊपर जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया। पुलिस ने कांड संख्या 122/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 303, 115, 108, 353 दर्ज कर आरोपित सुनील मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...