गोपालगंज, दिसम्बर 28 -- उचकागांव। स्थानीय थाना क्षेत्र के मनबोध परसौनी गांव में भूमि विवाद को लेकर छह दिन पूर्व दो पक्षों के बीच हुई मारपीट मामले में दूसरे पक्ष की गीता देवी के आवेदन पर छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है। जिसमें उन्होंने भरत प्रसाद, उनकी पत्नी रीना देवी, बेटा मिथिलेश कुमार, अंशु कुमार, बेटी पूनम कुमारी व प्रीति कुमारी को आरोपित बनाया है। यहां बता दें कि इसके पूर्व दूसरे पक्ष की घायल रीना देवी के आवेदन पर मुसाफिर प्रसाद, उनके बेटा बबलू प्रसाद, संजय कुमार, बेटी पूजा कुमारी और पत्नी गीता देवी प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। ------- शराब के नशे में हल्ला-हंगामा करते दो गिरफ्तार उचकागांव। स्थानीय थाना क्षेत्र बरारी जगदीश गांव में पुलिस ने छापेमारी कर शराब के नशे में हंगामा करते दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान थान...