गाज़ियाबाद, दिसम्बर 2 -- मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हुई मारपीट के मामले में दस माह बाद पुलिस ने चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि चार फरवरी को नितिन कुमार और उनके दोस्त के साथ मारपीट की गई थी। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। एक आरोपी फरार था। उन्होंने बताया कि मंगलवार को भोजपुर पुलिस ने आरोपी आबिद निवासी पप्पू कॉलोनी शालीमार गार्डन गाजियाबाद को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...