नोएडा, अक्टूबर 13 -- नोएडा। सोसाइटी के चार सिक्योरिटी गार्ड पर गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने सेक्टर-113 थाने में केस दर्ज कराया है। सेक्टर-113 थाने में दी शिकायत में सेक्टर-77 स्थित अंतरिक्ष कैनवाल सोसाइटी निवासी हर्ष आनंद ने बताया कि इसी साल 18 अगस्त को रात साढ़े आठ बजे के करीब किसी बात को लेकर उनकी पत्नी से कहासुनी हो गई। शोर सुनकर चार सिक्योरिटी गार्ड आए और गाली गलौज कर हर्ष आनंद को फ्लैट से बाहर खींच लिया। हर्ष ने जब पूरी घटना के बारे में बताना चाहा तो चारों सिक्योरिटी गार्ड ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। चारों ने पीड़ित को डंडे से पीटा। इसमें शिकायतकर्ता का मोबाइल भी टूट गया। शिकायत पर पुलिस ने चार अज्ञात सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...