हाजीपुर, मई 25 -- लालगंज। संवाद सूत्र शुक्रवार की रात करताहां थाना क्षेत्र के बलहां गांव में लड़की की शादी के दौरान बराती सराती से मारपीट करने के मामले में चार युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया हैं। दरवाजा लगने के दौरान बलहां गांव के कुछ मनचले युवकों ने अनरजीत सहनी की बच्ची की शादी के दौरान पिस्टल के बट से मारकर बाराती पक्ष के कई लोगों को घायल कर दिया। जब लड़की पक्ष के कुछ लोग बीच बचाव करने आए तो उसके साथ भी मारपीट किया गया। जिसमें लालबाबू सहनी, जगदीश कुमार आदि सात लोग घायल हो गए। किसी तरह रात में लड़की की शादी करके विदा किया गया। इस घटना को लेकर शनिवार की सुबह पंचायत बैठाया गया। जिसमे चार मनचले युवकों को घर से पकड़ कर लाया गया। वही उसके कुछ साथी पंचायत होने की बात सुन भाग निकले। बेकसुर बाराती सराती पक्ष के लोगों के साथ मारपीट किए जाने की ...