औरंगाबाद, जनवरी 20 -- गोह पुलिस ने मारपीट के एक मामले में कार्रवाई करते हुए कई नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि उदयपुरा गांव से रामकृपाल सिंह के पुत्र रंजीत कुमार, फतेहपुर गांव से रणविजय यादव के पुत्र दीपक कुमार, खैरामोहन गांव निवासी धनराज राम के पुत्र शुभम कुमार और रोशन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला थाने में दर्ज था और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...