मधेपुरा, फरवरी 11 -- आलमनगर एक संवाददाता। नगर पंचायत क्षेत्र में बीते शनिवार को हुई मारपीट मामले में 12 नामजद व्यक्तियों के विरुद्ध कि दर्ज कराया गया है। जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में नगर पंचायत क्षेत्र के बलसौताधार वार्ड 14 निवासी मनोज मंडल ने थाने में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है। मनोज ने बताया है शनिवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे दिन में अपने घर से आलमनगर बाजार स्थित हीरो शोरूम अपने ड्यूटी करने जा रहा था कि पूर्व से घात लगाये चन्द्रकिशोर यादव उर्फ शुकरा यादव, बादल कुमार, सागर कुमार, बिशाल कुमार, आयुष कुमार, नितीश कुमार, उषा देवी, रंजू देवी, हिना देवी, रीना देवी, हेमलता देवी, साजन कुमार व अन्य 4-5 अज्ञात अपराधकर्मीयों के साथ लाठी-डंडा, लोहे का रॉड, खंता एवं हरवे-हथियार से लैश होकर एकजुट होकर चन्द्रकिशोर यादव के घर में म...