सीवान, नवम्बर 27 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। एमएच नगर थाना के नदियांव गांव में हुई मारपीट मामले में दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ नामजद किया गया है। जिसमें एक पक्ष से मुनमुन देवी पति मुनधर राय ने 12 लोगों को नामजद करते हुए बताया है कि गांव से बारात जा रही थी। तभी मेरे पति और मेरा पुत्र घर के बाहर बैठ थे। तभी झुना कुमार, कमलावती देवी, गायत्री देवी, मीरा देवी, प्रिया कुमारी, विनकी कुमारी, मनीष कुमार, बलवंत राय, संत राय, पुष्पा देवी, अंजनी कुमार, कांति देवी ने मिलकर मारपीट करने किया। वहीं दूसरे पक्ष से झुभा राय ने प्राथमिकी दर्ज कर बताया है कि बारात जाने के क्रम में नर्तकियों को पैसा देने के दौरान हमारे साथ 10 लोगों ने मारपीट किया है। जिसमें मुकेश राय, मूलधर राय, अजय राय, धनंजय राय, रंजय राय, गिरधर राय, नीतिश कुमार, मुन्ना राय, दुर्गाव...