औरंगाबाद, नवम्बर 17 -- हसपुरा थाना क्षेत्र के बेला बिगहा गांव में रविवार को हुए मारपीट मामले में पुलिस ने आरोपी रणधीर कुमार को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि पति-पत्नी के विवाद में समझौता कराने के दौरान मारपीट की घटना हुई। गोह थाना के अकुरी गांव से लड़की पक्ष के राजबल्लभ पासवान आए थे। इसी दौरान लड़का पक्ष के लोगों ने उनके साथ मारपीट कर दी, जिससे वे घायल हो गए। घायल के बेटे अक्षय कुमार ने हसपुरा थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...