पलामू, नवम्बर 13 -- हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज पुलिस ने लूटपाट एवं मारपिट के मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को गुरुवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अनिल कुमार यादव नौडिहा थाना क्षेत्र अंतर्गत महुरी टोला टेकारी का रहने वाला है। 19 अक्तूबर को हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कटकोमा गांव के समीप अपने ट्रैक्टर से जा रहे एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने एवं ट्रैक्टर को नहर में गिरा देने के मामले में नामजद प्राथमिकी कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...