चक्रधरपुर, अक्टूबर 14 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर में दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान मारपीट के मामले में चक्रधरपुर पुलिस ने प्राथमिकी अभियुक्त संस्कार सिंह पिता स्व. गोपाल प्रसाद सिंह शीतला मंदिर वार्ड नम्बर 7 निवासी को सोमवार को जेल भेज दिया है। बताते चलें कि विसर्जन जुलूस के दौरान चक्रधरपुर थाना के समीप शीतला मंदिर दुर्गा पूजा तथा रेलवे हरिजन बस्ती के युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। इस मारपीट में कई युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद दोनों पक्षों द्वारा चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने पूर्व में दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जबकि सोमवार को संस्कार सिंह को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...