हल्द्वानी, सितम्बर 9 -- हल्द्वानी। कालाढूंगी रोड पर दो दिन पहले रात को हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। तहरीर में मंगलपड़ाव निवासी पंकज रावत ने कहा कि उनके व दोस्त हेमंत शर्मा के साथ रविवार रात 15 से 20 लड़कों ने कालाढूंगी रोड पर मारपीट की। उनके सिर नाली से पटके और कपड़े फाड़े। जिस कारण वह बुरी तरह घायल हो गए थे। उनका आईफोन, दो तोले की सोने की चेन भी लूट ले गए। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले में अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...