पाकुड़, मई 4 -- पाकुड़िया। थाना क्षेत्र के पलियादाहा ग्राम निवासी जेमनुर बीबी ने पलियादाहा के पांच लोगों पर गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है। इस बावत जेमनुर बीबी ने बताया कि वह अपने पति के साथ घर में प्लास्टर का काम करवा रही थी। इसी दौरान घर में मोहम्मद मियां और झकसु मियां पहुंचकर मिस्त्री को बताया कि उसका काम छोड़कर मेरा घर बनाने की बात कही। साथ ही दोनों ने उनके घर के काम को बाद में करने की बात कही। इस दौरान दोनों ने गाली-गलौज करने लगे। मना करने पर दोनों चले गए। लेकिन कुछ देर बाद मोहम्मद मियां, झकसु अंसारी, सब्बीर अंसारी, कलीमुद्दीन अंसारी और मोजामिल मियां टोटो से उनके घर पहुंचे और सब्बीर व कलीमुद्दीन ने मिलकर उनके पति के साथ मारपीट करने लगा। इन लोगों पर यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने महिला के...